INDIA CRIME : हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया संदिग्ध, चोरी की बाइक बरामद* , नाजायज चाकू लेकर घटना करने की फिराक में घूम रहा था आरोपी

Share Button

*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया संदिग्ध, चोरी की बाइक बरामद* , नाजायज चाकू लेकर घटना करने की फिराक में घूम रहा था आरोपी*

*पिछले महीने सिडकुल क्षेत्रांतर्गत दवा कंपनी में घुस कर फायरिंग मामले में भी वांछित था आरोपी*

*आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज*

दिनांक 18.10.2024 को सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आईएमसी चौक नवोदयनगर से मो0सा0 पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति धीरेन्द्र बक्शी उर्फ अनमोल पुत्र अरुण बक्शी निवासी विष्णुलोक कालोनी म0न0 348 थाना रानीपुर जिला हरिद्वार हाल पता गली न0 ए-4 सुभाष नगर टावर वाली गली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 544/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

आरोपी पिछले माह दो गुटों में लड़ाई झगडे को लेकर सिडकुल क्षेत्रांतर्गत दवा कंपनी में घुस कर फायरिंग मामले में भी वांछित है। जिस सम्बन्ध में थाना सिडकुल मु0अ0सं0 486/24 धारा 190, 191(2), 191(3), 109, 352, 351 बीएनएस दर्ज है।

आरोपी से बरामद बाइक चोरी की गई जो आरोपी द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 766/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।

*अभियुक्त का नाम पता*
धीरेन्द्र बक्शी उर्फ अनमोल पुत्र अरुण बक्शी निवासी विष्णुलोक कालोनी म0न0 348 थाना रानीपुर जिला हरिद्वार, हाल पता गली न0 ए-4 सुभाष नगर टावर वाली गली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

*बरामदगी*
1- एक अदद चाकू
2- चोरी की मो0सा0 UK08 AM 3602 बजाज एवेन्जर

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-
1- मु0अ0सं0 – 486/24 धारा 190,191(2),191(3),109,352,351(3) बीएनएस चालानी थाना सिडकुल
2- मु0अ0सं0 544/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल
3- मु0अ0सं0 766/24 धारा 303(3), 317(2) बीएनएस चालानी थाना कोतवाली नगर
4- मु0अ0सं0 343/19 धारा 323,504,506भादवि0 चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
5- मु0अ0सं0 328/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
6- मु0अ0सं0 368/20 धारा 2(3)/3 गुण्डा अधि0 चालानी थान कोतवाली रानीपुर
7- मु0अ0सं0 329/22 धारा 323,506 भादवि0 चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
8- मु0अ0सं0 539/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
9- मु0अ0सं0 569/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *