कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 18-10-24 को E-FIR के माध्यम से वादी रोहित पुत्र श्री महेंद्र कुमार, निवासी मौहल्ला 10/2 मौहल्ला, कायस्थान, मंगलौर, जनपद हरिद्वार द्वारा वादी की स्कूटी एक्टिवा संख्या UK08AF-6330 चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के कैमरे चेक करते हुए सघन चैकिंग अभियान चला कर e fir दर्ज होने के 24 घंटे में भीतर अभियुक्त आमिर S/O सलीम को चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया।