SSP हरिद्वार के निर्देशन में नियमित रुप से पुलिस टीम द्वारा की जा रही चैकिग के परिणाम आये सामने*
*चैकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा 02आरोपियों को तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा*
*तमंचे के बल पर किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी, पुलिस नें अलग–अलग स्थानो से धर दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा नियमित रुप से क्षेत्र में अलग-अलग टीमे निकालकर संघन चैकिंग की जा रही थी जिसके परिणाम स्वरुप चौकिग दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से 02 आरोपियों को 02 अवैध तमंचे व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पकड लिया ।
उक्त पकड़े गये उक्त व्यक्ति थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लक्सर पुलिस टीम की सतर्कता से समय रहते उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*नाम पता आरोपी*
1-रितिक पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा खुर्द कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।
2-जुबैर पुत्र अब्बास अन्सारी निवासी मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।