*INDIA CRIME न्यूज नकाबपोशों को एसएसपी ने किया बेनकाब,बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज नकाबपोशों को एसएसपी ने किया बेनकाब,बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास*

*04 आरोपियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*नगर निगम सेलाकुई में कार्यरत कर्मचारी निकला घटना का मास्टर माइण्ड।*

*बुजुर्ग दम्पत्ति का परिचित था आरोपी, बुजुर्ग दम्पत्ति की दिनचर्या की थी पूरी जानकारी*

 

*जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश में आरोपी द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर बनाई थी बुजुर्ग दम्पत्ति के घर में लूट की योजना।*

*कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चाकू व मोटर साइकिल हुई बरामद।*

*घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा ₹ 10000/- के पुरस्कार से किया पुरस्कृत*

*थाना सहसपुर पर सूचना दी कि सुबह लगभग 05:00 बजे वह अपने घर के बाहर टहलते हुए पौधों को पानी दे रहे थे, इस दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा उसके साथ 02 अन्य युवकों द्वारा उनके हाथ-पैर बांधकर मुंह  बाहर आ गई। तीनों व्यक्तियों द्वारा उनकी  पत्नी द्वारा हिम्मत दिखाते हुए घर में बंधे कुत्ते को खोल दिया, जिससे तीनों व्यक्ति मौके से भाग गये*

*गिरफ्तार*1- प्रदीप कुमार उर्फ विपिन उर्फ पोपिन पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम अम्बेटा इस्माइलपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार राजेन्द्र धामी निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

2- आकाश कुमार उर्फ कुनाल पुत्र मूनर निवासी ग्राम महमूदपुर नगली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ।

3- राजन पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम महमूदपुर नगली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष।

4-अमित कुमार बाल्मिकी पुत्र इशमसिंह निवासी तिपरपुर जंगलात बैरियर के पास थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *