*INDIA CRIME NEWS सात समुद्र पार कनाडा में जलवा बिखेर रहे सौरभ मैठाणी,पांच जनवरी तक कनाडा के विभिन्न जगहों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम*
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी सात समुद्र पार विदेश कनाडा में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। यहां आयोजित उत्सव महोत्सव में उनके प्रवासी गीतों में लोग झूम रहे हैं। उनके कार्यक्रम कनाडा के अलग-अलग जगहों पर आयोजित किये जा रहे हैं, जो पांच जनवरी तक आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय के लोग बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
नये साल के आगमन पर रुद्रप्रयाग जिले के मठियाखाल निवासी और उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी अपने लोक गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है। सात समुद्र पार विदेश कनाडा में पांच जनवरी उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड के प्रवासियों ने आयोजित किया है, जो कनाडा के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 25 दिसंबर को एडमंटन से हुई। इसके बाद 26 को कैल्गरी व 31 दिसंबर को वैंकूवर में कार्यक्रम का आयोजन होगा। चार जनवरी को टोरंटो और पांच जनवरी को ओटावा में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कनाडा में उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी नये साल का जश्न भी मना रहे हैं। उन्होंने दूरभाष से बताया कि कनाडा में देवभूमि उत्तराखंड कल्चरल सोसाइटी एवं प्रवासी लोगों की ओर से उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक धारा को प्रदर्शित किया जा रहा है। बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका संगीता ढौंडियाल, रयथमिस्ट सुभाष पांडे और संगीतकार महेशचंद भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हं। उत्सव कार्यक्रमों में प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय के लोग बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।