INDIA CRIME : साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष थराली की पहल: विभिन्न हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ किया गोष्ठी का आयोजन

Share Button

साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष थराली की पहल: विभिन्न हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने थाना थराली क्षेत्र के विभिन्न हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को लेकर जागरूकता फैलाना था।

गोष्ठी में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा कहा कि सोशल मीडिया आज के समय में एक शक्तिशाली औज़ार है, लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो सकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट को साझा करने से बचें और न ही ऐसे पोस्ट करने की कोशिश करें। थानाध्यक्ष का कहना था कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल सामाजिक सौहार्द को खतरे में डाल सकती हैं, बल्कि इससे कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है।

थानाध्यक्ष ने कहा वर्तमान समय में बनी परिस्थितियों के दृष्टिगत हमें साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने गोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे क्षेत्र में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से अपना कार्य कर रहा है,और जो लोग आपराधिक प्रवृत्तियों या साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा, “हम सबका कर्तव्य है कि हम समाज में भाईचारे को बढ़ावा दें और किसी भी प्रकार की नफरत भड़काने वाली गतिविधियों के खिलाफ खड़े हों।” उक्त गोष्ठी के माध्यम से कार्यकार्ताओं एवं पुलिस के बीच एक सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ, जो कि वर्तमान परिस्थितियों में सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है व इससे नगर क्षेत्र में सुरक्षा और सौहार्द का वातावरण स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *