थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत किया, शांति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में आपसी सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में थाना गंगोलीहाट पुलिस ने एक शांति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी थानाध्यक्ष श्री हीरा सिंह डांगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें थाने का पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय व्यापारी, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, सीएलजी सदस्य और सम्भ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की समस्याओं और सुझावों को सुना गया तथा सभी को त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस संदर्भ में व्यापारियों, दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान मालिकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों और कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरों को अनिवार्य रूप से चालू रखें। पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया कि हुड़दंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा ।
सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे त्यौहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ शांति पूर्वक मनाएं और किसी भी प्रकार का हुड़दंग न करें। इसके अलावा, शांति व्यवस्था भंग करने वालों की जानकारी पुलिस के डॉयल 112 पर तुरंत दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।