*मेले में हुड़दंग करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, 05 आरोपी दबोचे, पुलिस अधिनियम के तहत काटा चालान*
कोतवाली मंगलौर के ग्राम मोहम्मदपुर में तीन दिवसीय मेला चल रहा है जिसमें काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो रही है। मेले के दौरान कुछ अराजक तत्वों हुड़दंग कर रहे थे जो काफी समझाने के पश्चात भी अपनी आदतों से बाज नहीं आए।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी 05 आरोपित का चालान पुलिस अधिनियम में किया गया।
*नाम पता आरोपित-*
1- भूरा पुत्र सुखलाल निवासी मोहम्मदपुर
2- तरुण पुत्र नीरज कुमार निवासी ग्राम नारसन कला मंगलौर
3- जतिन पुत्र पुनीत ग्राम मंडावली
4- शुभम पुत्र ब्रिज वीर निवासी नारसन कला
5- सचिन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पचेड़ा कला मुजफ्फरनगर