चन्द घंटों में किया ई रिक्शा चोरी का खुलासा , ई-रिक्शा चोरी के आरोपी को चोरी के ई रिक्शा के साथ दबोचा
*ई रिक्शा चालक को शराब पिलाकर फुर्र हो गया था सवारी*
दिनांक 16.10.24 को वादी मुराद अली पुत्र यामीन निवासी बुक्कनपुर थाना को0 मंगलौर हरिद्वार द्वारा वादी का ई रिक्शा चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 444/2024 धारा 123, 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर घटना के कुछ ही घंटों बाद अभियुक्त कीरत सिंह पुत्र सोहली सिंह को चोरी की ई रिक्शा के साथ धनोरी के पास से दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
कीरत सिंह पुत्र सोहली सिंह निवासी ग्राम डलवाला सिडकुल हरिद्वार