*INDIA CRIME NEWS हरिद्वार पुलिस ने फिर की खोए हुए मोबाइल फोनो की बड़ी रिकवरी*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS हरिद्वार पुलिस ने फिर की खोए हुए मोबाइल फोनो की बड़ी रिकवरी*

*वर्सटाइल कप्तान डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का ऑलराउंडर परफॉर्मेंस*

*₹40,00,000/- से अधिक बाजार कीमत के मोबाइल फोन किए स्वामियों के सुपुर्द*

*खोए मोबाइल तलाशने में पुलिस को C.E.I.R. पोर्टल व सर्विलांस की मिली मदद*

*रिकवर किए गए 300 से ज्यादा मोबाइल वापस मिलने पर खुश दिखे मोबाइल स्वामी*

*खोये मोबाइल पहुंच चुके थे बिहार और गुजरात और महाराष्ट्र तक*

*लगातार पुलिस कर्मियों द्वारा की गई कड़ी कसरत का निकला सकारात्मक नतीजा*

आज मोबाइल खोने की मायूस कई चैहरों पर तब खुशी के पल लेकर आया जब पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य मातहत पुलिस ऑफिसर्स द्वारा 300 से अधिक खोए हुए मोबाइल रिकवर कर उनके मूल स्वामियों के सुपुर्द किए।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर साईबर सेल टीम हरिद्वार द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल खोने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में अंकित मोबाइल विवरण को C.E.I.R. पोर्टल एवं सर्विलांस/ थानो के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से 40 लाख रुपये से अधिक बाजार कीमत के 300 से अधिक मोबाइल फोनों को रिकवर किया गया। विगत वर्ष 2024 में हरिद्वार पुलिस द्वारा 668 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए थे।

*कुल बरामद मोबाइल फोन- 311*
*अनुमानित बाजार कीमत- ₹43,76450/-*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *