*INDIA CRIME ब्रेकिंग देहरादून चौकी झाझरा सिंहनीवाला मैं चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग*
*पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा था आरोपी*
*पुलिस द्वारा तत्काल सभी चेक पोस्टों को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया*
*शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ सहसपुर,प्रेमनगर पुलिस व बदमाश के बीच फायरिंग, पुलिस ने मौके की करी घेराबंदी*
*पुलिस द्वारा मुठभेड़ मैं बदमाश घायल*
*एसएसपी देहरादून अजय सिंह पहुंचे घटनास्थल पर*
*जनपद की सभी सीमाएं सील शहर के सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी जारी*
*घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर लाया गया*
*मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद*
*मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना प्रेमनगर का 10,000 का इनामी बदमाश है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित था*
*जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर गौ वंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमे दर्ज हैं*
*बदमाश लंबे समय से गौकशी के अपराधों में रहा है लिप्त*
*घायल बदमाश युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार का रहने वाला है*
*बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है*