*INDIA CRIME न्यूज शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले बंटी- बबली आये दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले बंटी- बबली आये दून पुलिस की गिरफ्त में*

*फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को अन्य लोगों को बेचकर उनके साथा धोखाधडी करने वाले पति-पत्नी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*लोगों को विश्वास में लेने के लिये रेंटल बाइक्स की खरीद फरोख्त की खोली थी कम्पनी।*

*लोगों को जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर वाहनों व अन्य महंगे सामानों को उनके नाम पर कराते थे फाइनेंस।*

*फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को अन्य लोगों को बेचकर करते थे धोखाधडी।*

*थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति की मुलाकात अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसके द्वारा ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कम्पनी संचालित की जा रही थी। अमन द्वारा वादिनी के पति को अपनी कम्पनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन तथा टेवलेट फाइनेंस करवाया गया तथा बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी करते हुए 2,54,000/- रू0 हडप लिये।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास से एक कार आई-20 हयून्डे कम्पनी तथा 02 मोटर साइकिल बरामद की गई।

*गिरफ्तार*
(1) अमन कुमार जायसवाल पुत्र राम बाबू जायसवाल निवासी ग्राम बांस गांव खाकड टोला दूधई, थाना विशनपुरा, जिला कुशीनगर, उ०प्र०, अन्य पता इन्दरानगर पडरोना, जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
(2) संजना सिंह पत्नी अमन कुमार जायसवाल पुत्री सुरेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी इन्दरा नगर पडरोना, नियर लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज, थाना पडरोना, जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश हाल पता किरायेदार इण्डिवर जॉनी बसन्त कुंज, लेन न0-1, प्रेमनगर, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *