INDIA CRIME: बदले की आग ने युवक को बनाया आरोपी, मृतक दोस्त का बदला लेने के लिए उठाया हथियार

Share Button

*थाना भगवानपुर*

*एसएसपी का सशक्त नेतृत्व अपराधियों की तोड़ रहा कमर*

*भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हुई फायरिंग मामले में एक आरोपी को दबोचा*

*बदले की आग ने युवक को बनाया आरोपी, मृतक दोस्त का बदला लेने के लिए उठाया हथियार

*

*साथियों संग मिलकर पीड़ित के घर पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग*

*आरोपी पूर्व में भी गैंगस्टर एक्ट में जा चुका है जेल*

*घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद*

दिनांक 6/10/24 को वादी हूकम सिंह पुत्र मंगन सिंह निवासी रुहालकी दयालपुर थाना उसके घर पर फायरिंग कर वादी के दोनो पैरो पर गोली लगने व वादी व उसके परिजनो को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 771/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 125, 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश व SP देहात व सीओ मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना भगवानपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना के आरोपी अभि0 पीयूष बालियान उर्फ पीयूष जाट को घटना में प्रयुक्त कार के साथ दबोचा गया। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पूछताछ में अभि0 पीयूष बालियान उर्फ पीयूष जाट द्वारा बताया कि पूर्व मे मेरा दोस्त बाबू उर्फ कुणाल फोजी की शशांक व रोहित राणा द्वारा हत्या की गयी थी। जिसके बाद मेरी दोस्ती दीपक सैनी से हो गयी व मैने उनके साथ मिलकर अपने दोस्त का बदला लेने के लिए शशांक को मारने के लिए दीपक सैनी का साथ रहने लगा।

घटना वाले दिन मुझे दीपक सैनी ने बताया कि शशांक घर पर ही है। जिसपर मैं और मेरे अन्य साथियों के साथ आकर शशांक को मारने की नियत से उसके घर पर फायरिंग की गयी।

**बरामदगी **
1-एक देशी तमन्चा 315 बोर
2-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
3-क्रेटा कार संख्या-UK17E-5151

**गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
1- पीयूष बालियान उर्फ पीयूष जाट पुत्र रणधीर सिहं निवासी ग्राम मौहम्मदपुर माडन थाना भौरकला जनपद मु0नगर उ0प्र0
* **पुलिस टीम****
1- उ0नि0 पुनीत दनौषी –थाना भगवानपुर
2-कानि0 1588 राहुल कुमार –थाना भगवानपुर
3-कानि0 354 उवैदउल्ला –थाना भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *