SSP हरिद्वार के निर्देशन में लक्सर पुलिस ने निकाली बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिये टीमें
SSP हरिद्वार द्वारा थाना एक क्षेत्र में निवासरत किरायेदार व फड़, फेरी, कबाडी, गैराज में कार्य करने वाले व बाहरी व्यक्ति, मजदूर/चरखी मालिक के प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिनके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर बाहरी व्यक्ति, गुड़ चरखियों व किरायेदार तथा होटल ढाबों, फड,फैर, गैराज में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों व बाजारों में संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया।
चैकिंग में लक्सर पुलिस द्वारा निम्न व्यक्तियों के विरुद्व कार्यवाही की गयी।
1- अभियान के दौरान किये 117 व्यक्तियों के सत्यापन
2- मौके पर 05 चालान मा0न्यायालय कुल ₹50000/-
3-8 चालान 81पुलिस एक्ट नगद ₹2000/-
संयोजन शुल्क