*परिजन से बिछड़ गुमसुम हुए चेहरों में मुस्कुराहट लाने के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत*
*भूख और ठंड से परेशान चार बच्चों को A.H.T.U. टीम ने किया रेसक्यू*
*परिजनों की तलाश के लिए पुलिस टीम ने भागदौड़ की तेज*
*चारों नाबालिक बच्चों को खुला आश्रय गृह कनखल मे गया दाखिल*
दौराने गुमशुदा तलाश बालक ,बालिका /महिला ,पुरुष हरिद्वार नगर क्षेत्र से चार बालकों को रेस्क्यू किया गया जिन्होंने मौके पर पूछताछ में अपने विषय में निम्न जानकारी दी है-
1. अंकित पुत्र सत्यभान उम्र 14 वर्ष निवासी इटावा , उत्तर प्रदेश को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया उक्त बालक एक दो दिवस पूर्व अपने घर से हरिद्वार आया है और रेलवे स्टेशन पर छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था।
2. नूर मोहम्मद पुत्र नौशाद उम्र 12 वर्ष निवासी राजा का ताज बिजनौर उत्तर प्रदेश को हर की पौड़ी घाट हरिद्वार से लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया। बालक आने जाने वाले यात्रियों से खाने का सामान व पैसे मांग कर गुजर बसर कर रहा था।
3. सन्नी पुत्र वीरेंद्र उम्र 12 वर्ष निवासी लोनी दिल्ली जो एक सप्ताह पहले अपने घर से बिना बताए अपने बड़े भाई अंकित के साथ हरिद्वार आ गया था।
4. अंकित पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी लोनी, दिल्ली जो लावारिश हालत में लालताड़ा पुल क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है। उक्त बालक द्वारा बताया गया कि वह घर से बिना बताए अपने छोटे भाई सन्नी के साथ एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से हरिद्वार आया है।
उक्त सभी बालकों को चिकित्सा परीक्षण उपरान्त आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक महोदय के बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग कर बाद विधिक/आवश्यक कार्यवाही उपरांत बालकों को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालकों के परिजनों से संपर्क/तलाश की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।