INDIA CRIME: महिला से कान की बाली लूटने वाले आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share Button

*महिला से कान की बाली लूटने वाले आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार *।

*अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी कान की बालियां बरामद*।

*कोतवाली पटेलनगर*

वादी श्री प्रदीप सूरी पुत्र स्व0 श्री खेम चन्द सुरी निवासी 313 पटेलनगर द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके निर्माणाधीन मकान में निर्माण कार्य हेतु रखे गये मजदूर द्वारा उनकी माता जी को घर मे अकेली पाकर उनके कान से दो बाली लूट कर ले गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-615/2024 धारा 309(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया ।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिय निर्देशों के क्रम में थाना पटेलनगर पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी व मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 17-10-2024 को चैकिंग के दौरान सूचना पर आईएसबीटी चौक फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त अनुपम कुमार उर्फ बंटी पुत्र श्री नाहर सिह निवासी ग्राम धुधला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक जोडी कान की बाली बरामद की गई।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: अनुपम कुमार उर्फ बंटी पुत्र श्री नाहर सिह निवासी ग्राम धुधला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष ।

*बरामदगी:* 01 जोडी कान की बाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *