*पुलिस पेंशनर्स व शहीद पुलिसजनों के आश्रितों से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक, सुनी समस्याएं, किया निदान।*
पुलिस का कार्य समाज में सुरक्षा और शांति स्थापित करना है, लेकिन इसके साथ ही पुलिस बल के सदस्यों के लिए पेंशनर्स और शहीद पुलिस जनों के आश्रितों को उचित सम्मान और सहायता देना भी आवश्यक है। पुलिस पेंशनर्स, जो अपने सक्रिय सेवा काल में समाज की रक्षा और शांति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर चुके हैं, अब भी पुलिस विभाग का अभिन्न अंग हैं। उनका अनुभव और ज्ञान न केवल विभाग के लिए, बल्कि समाज के लिए भी अमूल्य है।

*पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय* द्वारा आज दिनाँक 05.11.2024 को गोपेश्वर में पुलिस पेंशनर्स व शहीद पुलिसजनों के आश्रितों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनकी समस्याएं पूछते हुए सुझाव माँगे गये, साथ ही वेलफेयर एवं समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि वो केवल रिटायर्ड नहीं हैं, बल्कि पुलिस परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनकी भलाई और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग पेंशनर्स के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीदों के परिवारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं सहनी पड़ेगी, और उनके कल्याण के लिए विभाग हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाएगा।

