*INDIA CRIME NEWS अधिकारियों की मुख्यालय उपस्थिति अनिवार्य, आदेश जारी*
रुद्रप्रयाग। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर जनपद में समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं अधिकारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।
प्रभारी जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के बाद भी मुख्यालय में उपलब्ध रहें और दूरभाष के माध्यम से संपर्क में बने रहें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी मुख्यालय बिना पूर्व स्वीकृति के नहीं छोड़ेगा। जिन अधिकारियों को विभागीय नियामक प्राधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराना होता है, वे पहले जिलाधिकारी कार्यालय से स्वीकृति प्राप्त करेंगे। सभी विभागीय कार्यालयाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यालय में रहकर अपने शासकीय कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें और निर्वाचन से जुड़े कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।