अवैध खनन के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही”, छापेमारी के दौरान एक ट्रेक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में किया सीज*
अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस द्वारा
बन्दा नंबर-3 सुमनगर से एक ट्रैक्टर ट्राली सोनालिका UK 17 J 9625 चालक विजय पुत्र उमेश कुमार नि0 ग्राम गढ रानीपुर हरिद्वार को अवैध खनन ले जाते हुये पकडा गया।
जिसमें अवैध रेत भरी हुयी थी, मौके पर पुलिस टीम द्वारा टैक्ट्रर ट्राली को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया, एवं अवैध खनन के संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है ।