*INDIA CRIME NEWS एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से ‘मिस टीन उत्तराखंड-2025’ के फर्स्ट लुक का आयोजन*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से ‘मिस टीन उत्तराखंड-2025’ के फर्स्ट लुक का आयोजन*

देहरादून।उत्तराखंड की प्रतिभा, सुंदरता और आत्मविश्वास को मंच देने के लिए एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट
की ओर से मिस टीन उत्तराखंड -2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फर्स्ट लुक सोमवार को जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरन लीफ़ में किया गया। इस खास मौके पर गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों की 22 युवतियों ने पहली बार रैम्प पर वॉक की।
एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से ओर से मिस टीन उत्तराखंड -2025 के सीजन-4 में युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला।इस दौरान वॉक कर युवतियों ने अपना इंट्रो मीडिया को दिया। उन्होंने बताया कि फर्स्ट लुक से पहले हुई ग्रूमिंग से उनको बहुत फायदा हुआ है। साथ ही एक आत्मविश्वास भी उनके अंदर आया। इस मौके पर एंबेलिश टेलेंट मैनेजेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि यह इवेंट केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो इन युवतियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देता है। उन्होंने बताया कि फर्स्ट लुक के बाद अलग-अलग सब टाइटल का आयोजन होगा। हालांकि सबके रिजल्ट की घोषणा ग्रैंड फिनाले वाले दिन ही की जाएगी।
ख्याति शर्मा ने बताया कि मिस टीन उत्तराखंड एक ऐसा मंच है जो इन किशोरियों को मॉडलिंग के साथ-साथ भविष्य में सामाजिक कार्य करने के लिए भी जागरूक करता है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट में मेकअप पार्टनर द मिरर बाई एंबेलिश सैलून, रैम्प वॉक ट्रेनर शैयरा बिश्नोई विशेष सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *