*INDIA CRIME न्यूज 03 पेटी अवैध देसी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अवैध शराब की बिक्री व परिवहन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है*
*थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा चेैकिंग के दौरान थाना गेट रानी पोखरी के पास से 01 को 150 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।