मासिक संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध बैठक
-आज दिनांक 13-11-2024 को श्री भगत सिंह ठाकुर, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर (हि0प्र0) की अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स हमीरपुर के सभागार में मासिक संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध बैठक का आयोजन किया गया ।
-इस बैठक में श्री राजेश कुमार हि0पु0से0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर, श्रीमति रेणू शर्मा, हि0पु0से0 उप मण्ड़लीय पुलिस अधिकारी बड़सर, श्री नितीन चौहान हि0पु0से0, उप पुलिस अधीक्षक (मु0), हमीरपुर, श्री सुनील दत्त ठाकुर हि0पु0से0 तथा जिला पुलिस हमीरपुर के 45 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।
-इस बैठक के दौरान सबसे पहले इस जिला के पुलिस कर्मचारियों के कल्याण से सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया तथा सभी मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया गया।
-इस दौरान सभी थाना, पुलिस चौकी व इकाई प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए कि वे अपने-अपने थानों, चौकीयों, इकाईयों, कार्यास्थलों तथा आवासीय परिसरों के रख-रखाब व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
-इसके उपरान्त अपराध बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व में घटित सभी अन्वेषणाधीन अभियोगों तथा इस जिला में कानून व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गहनता से समीक्षा की गई तथा समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को लम्बित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
-सभी थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों, शराब तस्करी व अवैध माल वितरण करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान को जारी रखने व कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
– जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा जिला भर में मादक पदार्थों की रोकथाम व खत्म करने के लिये एक अत्यन्त महत्वकांशी और सुनियोजित कार्यक्रम HAMIRPUR WAD, हमीरपुर जिला के सभी थानों, जिला हमीरपुर की सभी पचंयातों व शिक्षण स्थानों में चलाया गाया है जिसका मुख्य उदेश्य मादक पदार्थों के गैर कानूनी प्रवाह, प्रचलन और दुरुपयोग को जड़ से उखाड़ फेंकने और वर्तमान तथा भावी पीढी के लिये पूर्णतया स्वच्छ (Drug free) वातावरण बनाने/बनाए रखना है।
-इस दौरान सभी थाना व पुलिस चौकी के प्रभारियों तथा पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कर्व्यय निर्वहन के साथ-साथ अपनी सेहत व स्वय्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर अपना स्वस्थ्य परीक्षण करवाते रहें। प्रतिदिन नियमित व्यायाम करना सुनिश्चित करे तथा प्रतिदिन खेल-कूद गतिविधियों में भी अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
-पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर ने बैठक के अन्त में सभी पुलिस अधिकारीयों व पुलिस कर्मचारियों को अपना काम करते समय आम लोगों से पेशेवर, निष्पक्ष तथा शिष्ट व्यवहार करने के भी दिशा-निर्देश जारी किए।