सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा किया गया थाना पथरी का छमाही निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
दिनांक 12.11.24 को सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा थाना पथरी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी के पश्चात शुरु हुए निरीक्षण में सीओ लक्सर द्वारा महिला बैरक, पुरुष बैरिक, मैस,मालखाना व कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण थाना अभिलेखों को अध्यावधिक करने हेतु कार्यालय स्टाफ से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
तत्पश्चात थाना पथरी में तैनात पुलिसकर्मियों को आर्म्स हैंडलिंग का अभ्यास कराते हुए एसओ पथरी को महीने में दो बार मातहतों को शस्त्राभ्यास कराने के निर्देश दिए गए।