*INDIA CRIME ब्रेकिंग देहरादून आशा रोड़ी चैक पोस्ट पर हुआ एक्सीडेंट मॉल से भरा ट्रक ने मारी सेल टैक्स व गाड़ियों को टकर*
*ट्रक सवार ने सेल टैक्स कर्मी व PRD जवान को रौंदा जिसमें 3 लोग घायल व एक की मृत्यु की खबर*
*असरोड़ी चेक पोस्ट के पास कई गाड़ियों की टकर टैक्स कर्मियों के चैकिंग के दौरान पीछे से आरे कंटेनर ने मारी टक्टर, जिसमे युटिलिटी ड्राइवर की मौके पर ही मौत होगी*
2सेल टैक्स कर्मी व PRD जवान गंभीर रूप से घायल हुए जीने उपचार के लिए अस्पताल में भारती करवाया गया*
*पुलिस वह स्थानीय लोगों की मदत से ट्रक के नीचे फंसे व्यक्ति को निकाला गया*
*बताया जा रहा है कि सेल टैक्स कर्मियों द्वारा अचानक बीच सड़क पर आ कर गाड़ियों को एक दम से रोका जा रहा था, इसी कारण एक दम से ये घटना करम हुआ जिसमे काफ़ी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुए और एक की जान चली गई*