*INDIA CRIME न्यूज प्लॉट विक्रय करने के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी करने वाले को दून पुलिस ने धरदबोचा*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज प्लॉट विक्रय करने के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी करने वाले को दून पुलिस ने धरदबोचा*

*आरोपी के विरुद्ध भूमि धोखाधड़ी के कई मामले है पंजीकृत*

*मा० न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न प्रकरणों में भी आरोपी पेश न होने पर उसके विरुद्ध मा० न्यायालय द्वारा जारी किए गए थे गैर जमानती वारेंट*

*थाना प्रेमनगर*

सपना थापा पत्नी अमर थापा निवासी -107 पण्डितवाडी देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र अभियुक्त राम नरेश नौटियाल पुत्र रानकृषिण नौटियाल निवासी ग्राम चन्देली पुरोला उत्तराकाशी द्वारा वादिनी को सुद्धोवाला देहरादून में प्लॉट दिलाने के नाम वादिनी से 47,00,000/- रूपये धोखाधड़ी से हड़पने के संबंध में दिया गया।

*नाम पता गिरफ़्तार*

रामनरेश नौटियाल पुत्र रामकृष्ण नौटियाल उम्र-37 वर्ष, निवासी- ग्राम चन्देली पुरोला, उत्तरकाशी, हाल पता- म0न0-174, लेन न0-02, मोहित नगर, जी0एम0एस0 रोड, देहरादून।

*पुलिस टीम*

1- उ०नि० नरेन्द्र सिंह,
2- का० बृजमोहन रावत
3-हे0का0 किरन कुमार (एसओजी देहरादून)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *