दिनांक 15/09/2024 को थाना पटेलनगर पर वादी अमन सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी चंद्रमणि पटेल नगर, देहरादून द्वारा अपनी मोटर साइकिल स्प्लेंडर चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-595/2024 धारा 303(2) BNS, अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने हेतु मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बद्रीपुर चौक जाने वाले रास्ते पर चोटीवाले बाबा के मंदिर के सामने से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सोहेब को चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त:-*
शोएब पुत्र इरशाद निवासी मोहब्बेवाला वाला नजदीक आरटीओ चेकपोस्ट, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून, उम्र 19 वर्ष।