*INDIA CRIME BREAKING देहात क्षेत्र में मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान,पुलिस और बदमाश की मुठभेड़* *एसएसपी मौके के लिए रवाना*

Share Button

*INDIA CRIME BREAKING देहात क्षेत्र में मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान,पुलिस और बदमाश की मुठभेड़*

*एसएसपी मौके के लिए रवाना*

*सेलाकुई थाना क्षेत्र भाऊवाला में पुलिस- बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली उपचार हेतु तत्काल प्रेमनगर चिकित्सालय भेजा गया*

*एसएसपी देहरादून द्वारा घटनास्थल पहुंचकर अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई व चिकित्सालय पहुंचकर घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली गई, एसपी सिटी, एसपी विकासनगर भी मौके पर मौजूद*

*मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर गैंगस्टर समेत कई* *संगीन अपराध दर्ज है बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी*
*पुत्र विजय सिंह रावत*
*निवासी गोकुलधाम* *क्लेमेंट टाउन थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून*

*बदमाश पर चोरी ,नकब्जानी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार इत्यादि के कुल 14 अभियोग है दर्ज*

*मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल 280 व 315 बोर का देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए*

*दिनांक 4.12.2024 को सेलाकुई में हुई नकब्जनी की घटना में शामिल था बदमाश जिसकी लगातार पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *