*INDIA CRIME NEWS पूर्व में CO सिटी हरिद्वार रहे शेखर चंद्र सुयाल बने SP देहात,पदभार किया ग्रहण*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS पूर्व में CO सिटी हरिद्वार रहे शेखर चंद्र सुयाल बने SP देहात,पदभार किया ग्रहण*

*कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी तैनाती, ट्रेनिंग के दौरान रहे Sward Of Owner*

शेखर चंद्र सुयाल के जनपद आगमन होने पर सुयाल द्वारा विधिवत SP देहात का पदभार ग्रहण किया गया।

शेखर चंद्र सुयाल विभाग में अपने मधुर व्यवहार के लिए जाने जाते हैं जो 2015 बैच के PPS अधिकारी हैं। जिन्होंने ट्रेनिंग के दौरान टॉप किया व उनकी कड़ी मेहनत के लिए उनको Sword Of Owner के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

सुयाल वर्ष 29 जून 2022 को पुलिस उपाधीक्षक के पद से अपर पुलिस अधीक्षक (CO से ASP) के पद पर पदोन्नत हुए।

व्यवहार कुशल सुयाल द्वारा पूर्व में सीओ सिटी देहरादून, सीओ सिटी हरिद्वार,एएसपी कोटद्वार जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए कर्तवनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कई पेचीदा मामलों को सुलझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *