*INDIA CRIME न्यूज कप्तान के नेतृत्व में उम्दा कार्यशैली का नजराना पेश कर रही हरिद्वार पुलिस*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज कप्तान के नेतृत्व में उम्दा कार्यशैली का नजराना पेश कर रही हरिद्वार पुलिस*

*हरिद्वार पुलिस के कड़े एक्शन से वाहन चोरों में मचा हडकंप*

*एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें बरामद*

*पश्चिमी उत्तरप्रदेश निवासी शातिर अंतरराज्यीय चोर आया हरिद्वार पुलिस के गिरफ्त में*

*चुराई गई 13 मोटर साइकिलें बरामद,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से चोरी किए गए वाहन*

*5वीं पास आरोपी मुकदमों की पैरवी सहित अपने शौक पूरे करने के लिए करता था चोरी*

*“मास्टर-की🗝️” से होता था चोरी का खेल, भीड़भाड़ वाले स्थानों को किया जाता था टार्गेट*

*आरोपी सिड़कुल क्षेत्र की कई फैक्टरी में कर चुका है काम*

*हरिद्वार “रानीपुर” पुलिस एवं सीआईयू हरिद्वार की सतर्क कार्यवाही की आमजन कर रहे प्रशंसा*

*वर्ष 2022 में शिवालिक नगर ज्वैलर्स डकैती की घटना में भी रहा है शामिल*

विगत कुछ समय में चोरी हुई मोटरसाइकिलों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा क्राइम मीटिंग एवं अन्य बैठकों में एसपी सिटी एवं एसपी देहात से इस बारे में गंभीर चर्चा एवं वाहन चोरों को पकड़ने के लिए नई रणनीति पर अमल किए जाने हेतु आवश्यक कड़े दिशा निर्देश दिए जिसके प्रतिफल स्वरूप कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

*आरोपी*1- विकास कुमार पुत्र स्व० विजय पाल निवासी ग्राम झबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उ०प्र० हाल निवासी गली नं० ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *