*INDIA CRIME न्यूज अवैध पशु कटान में लिप्त आरोपियों पर एसएसपी दून का बडा एक्शन*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज अवैध पशु कटान में लिप्त आरोपियों पर एसएसपी दून का बडा एक्शन*

*पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे स्लाटर हाउस का दून पुलिस ने किया भण्डाफोड।*

*अवैध रूप से स्लाटर हॉउस को संचालित कर अवैध पशु कटान व माँस का विक्रय करने वाले 01 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*कब्जे से 2700 किलोेग्राम (भैंस वंशीय) पशु मांस, पशु काटने के उपकरण तथा 06 छोटे बडे (भैस वंशीय) पशुओ को किया बरामद।*

*पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस को संचालित कर पशु कटान करने की एसएसपी देहरादून को मिली थी सूचना*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पटेलनगर क्षेत्र के ब्रहमपुरी इलाके में अवैध रूप से स्लाटर हाउस का संचालन करते हुए पशुओं का वध कर अवैध रूप से उनका मांस विक्रय किया जा रहा है*

*सूचना पर एसएसपी देहरादून देहरादून द्वारा एसओजी देहरादून तथा थाना पटेलनगर की संयुक्त टीम द्वारा कारवाई की गई*

*गिरफ्तार*1- गालिब पुत्र इरशाद निवासी: गुरूनानक एन्क्लेव, ब्राहमणवाला,

*वांछित*जीशान पुत्र कुर्बान निवासी शर्मा कालोनी ब्राह्मणवाला, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ।

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
2- उ0नि0 ओमवीर सिह
3- कानि0 राहुल कुमार
4- कानि0 कवि शर्मा
5- कानि0 आशीष नैनवाल
2- कानि0 नितिन सैनी

*एसओजी टीम*
1- उ0नि0 कुन्दन राम
2- कानि0 ललित कुमार
3- कानि0 विपिन राणा
4- कानि0 अमित कुमार
5- कानि0 आशीष शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *