*INDIA CRIME न्यूज थाना मुनि की रेती क्षेत्र में समलैंगिता के चलते शादी का दबाव बनाने पर की गई नाबालिग की हत्या*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज थाना मुनि की रेती क्षेत्र में समलैंगिता के चलते शादी का दबाव बनाने पर की गई नाबालिग की हत्या*

*पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर शव किया बरामद*

*थाना मुनि के रेती में गत 8 अक्टूबर को नाबालिग लड़के की हत्या समलैगिंता के चलते की गई है। मृतक अपने सोशल मीडिया पर बने दोस्त से शादी का दबाव बना रहा था जिसके चलते आरोपी ने नीलकंठ रोड पर 84 कुटिया क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी व मोबाइल के जरिए गिरफ्तार किया*

पुष्पा देवी ने चौकी तपोवन आकर सूचना दी कि मेरा नाबालिक बेटा उम्र 17 वर्ष गत 8 अक्टूबर से घर से लापता है जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी। मामले की गम्भीरता एवं नाबालिग बच्चे से सम्बन्धित प्रकरण होने के कारण तत्काल थाना मुनिकीरेती गुशुदगी दर्ज की थी। नाबालिग की बरामदगी के लिए थाना स्तर पर अलग अलग 5 टीमो का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज चौक करने पर जानकारी हुयी कि गायब हुआ नाबालिग 8 अक्टूबर की सुबह समय करीब 9.00 बजे एक लडके से शमशान घाट जानकी सेतु पर मिला था जिसके पश्चात अपहर्त वह व्यक्ति के साथ पैदल-पैदल जानकी सेतु से लक्ष्मणझूला की ओर जाते हुये दिखायी दिया। सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन करने पर अपहर्त के साथ वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे पर रुमाल बांधना था। अपहर्त के साथ जाने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश के लिए 1 टीम को तत्काल लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तलाश के लिए रवाना किया गया तथा एक टीम को अपहर्त के मोबाईल नंबर की डिटेल से अज्ञात लडके के बारे में जानकारी करने के लिए सीआईयू ढालवाला रवाना किया गया। 8 अक्टूबर को अपहर्त के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये अज्ञात लडके की शिनाख्त के लिए अपहर्त के मोबाइल नंबर की सीडीआर चौक करने पर एक संदिग्ध नंबर प्राप्त हुआ। संदिग्ध नंबर की आईडी चौक करने पर इस नंबर गणेश सिमल्टी पुत्र स्व. सुदामा निवासी चीनी गोदाम रोड ढालावाला उम्र- 25 वर्ष के नाम आवंटित होना पाया गया। इस पते को तस्दीक करने के लिए एक टीम को रवाना किया गया तो जानकारी करने पर पता चला कि गणेश सिमल्टी नाम का व्यक्ति करीब 2 वर्ष पूर्व इस पते पर रहता था वर्तमान पते की जानकारी नही मिल पायी। गणेश सिमल्टी की लोकेशन को ट्रैस करने पर उसका लोकेशन सीपैट कॉलेज डोईवाला होना पाया गया जिस पर एक टीम को इस लोकेशन पर भेजा गया तो ज्ञात हुआ कि गणेश सिमल्टी उक्त कॉलेज की पैन्ट्री में काम करता है जाकि पिछले कुछ दिन से नही आ रहा है। सीपैट कॉलेज से गणेश सिम्लटी के घर का पता प्राप्त कर एक टीम को इस पते पर भेजा गया तो गणेश सिम्लटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने पकडकर अपहर्त के बारे में पूछताछ की गयी तो गणेश सही उत्तर न देते हुये टालमटोल करने पर टीम गणेश सिमल्टी को पूछताछ के लिए थाना मुनि की रेती लाई।
थाना कार्यालय में गणेश सिमल्टी से उसका अपहर्त के साथ 8 अक्टूबर को सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर पूछताछ की गयी तो गणेश सिमल्टी ने रोते हुये बताया कि सर मुझे माफ कर दो मैं अमित (काल्पनिक नाम) नाम के लडके से ग्रिंडर गे चौटिंग एप्प के जरिये मिला था जहाँ मेरी उससे दोस्ती हो गयी थी तथा वह मुझसे शादी करने का दबाव बना रहा था। मेरे मना करने पर वह मुझे मेरी न्यूड विडियो मेरे परिवार को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था जिस कारण मैंने उसे अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक गत 7 अक्टूबर की शाम को मैं अपनी ताई के घर चीनी गोदाम रोड ढालवाला आया था तथा 8 अक्टूबर की सुबह मैने अमित को कॉल करके शमशान घाट जानकी पुल बुलाया था उसके आने के बाद प्लान के मुताबिक मैंने उससे नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा था तो वह मान गया था। जानकी पुल में सीसीटीवी कैमरे होने के कारण मैंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मैंने अपने मुंह पर रुमाल बाँध लिया था तथा उससे थोडी दूरी बना ली थी ताकि किसी को शक न हो कि हम दोनो एक साथ है। प्लान के मुताबिक हम दोनो नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में गये थे उसके बाद हम दोनो ने आपस में रिलेशन बनाया था तथा मौका देखकर मैंने पास मे पडे पत्थर से उस पर वार करके उसकी हत्या करके उसके शव को वहीं छोड दिया था तथा उसका मोबाइल आई फोन व स्मार्ट वॉच अपने साथ ले गया था जिसे मैने अपने घर पर छिपा दिया था। गणेश सिमल्टी ने अपहर्त की हत्या करने की बात बताने पर तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुये 3 टीमों सहित गणेश सिमल्टी की निशांदेही पर नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाकर देखने पर एक लडके का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पडा मिला जो प्रथम दृष्टया अपहर्त का होना प्रतीत हो रहा था। शव के बारे में अपहर्त के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवायी गयी तो परिजनो ने उक्त शव अमित (काल्पनिक नाम) का होना बताया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*पुलिस टीम*रितेश शाह प्रभारी मुनि की रेती,                    *वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे*                           *प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपवन*                         *मनोज ममगाई चौकी प्रभारी शिवपुरी*                      *जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी भद्रकाली*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *