*INDIA CRIME न्यूज सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित व्यवहार करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित व्यवहार करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही*

*सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकते करने वाली 05 महिलाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में।*

*थाना विकासनगर को बाजार क्षेत्र में कुछ महिलाओं द्वारा आने जाने वाले लोगो को अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने का प्रयास करने तथा उससे आने जाने वाले लोगो को दिक्कत होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची, मौके पर बाजार क्षेत्र में 05 महिलाओ द्वारा आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे करते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पाँचों महिलाओं को मौके से हिरासत में लिया गया*

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता*

1- अनीता पत्नी तुलसी चौहान निवासी आदुवाला जुडली विकासनगर उम्र 45 वर्ष
2- गेंदु देवी पत्नी विनोद निवासी रवाडा कालसी देहरादून उम्र 40 वर्ष
3- जग्गा देवी पत्नी फकीरा निवासी रवाडा कालसी देहरादून उम्र 49 वर्ष,
4- सुलेखा देवी पत्नी अशोक निवासी मदीना बस्ती विकासनगर मूलपता बसंतपुर सीवान बिहार उम्र 40 वर्ष 5- सबीना उर्फ बेबी पत्नी मुख्तार निवासी पहाडीगली विकासनगर उम्र 35 वर्ष’

*पुलिस टीम*
1- उ०नि० सनोज कुमार
2- म०उ०नि० नीमा रावत
3- का० प्रदीप ,
4- का० बीर सिंह ,
5- पी०आर०डी० उजला रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *