*वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद*
*गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था आरोपी*
दिनांक 01.11.2024 को वादी सुशील कर्णवाल पुत्र सुख्कन सिह निवासी केशवनगर लक्सर हरिद्वार द्वारा 03 आरोपियों के खिलाफ अपने ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की सत्यता की जांच कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु SSP हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी ।
गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानो में दबिश देकर उक्त अभियोग से सम्बन्धित आरोपी अभिषेक उर्फ गोल्डी पुत्र ईश्वर निवासी सिमली थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को दौराने चैकिगं उपरोक्त घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी तंमचा व 01जिन्दा कारसूत के साथ पकड़ा गया।
उक्त अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये घर से लगातार फरार चल रहा था ।
अभियुक्त के साथ घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
*नाम पता आरोपी*
अभिषेक उर्फ गोल्डी पुत्र ईश्वर निवासी सिमली थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार