INDIA CRIME : 01शातिर पशु चोर चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे,लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अपने साथियों के साथ दे चुका पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम

Share Button

 *आरोपी के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी की 03 भैंस बरामद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में हो रही लगातार पशुओं की चोरी की घटनाओं को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए व इस प्रकार की घटना पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु क्षेत्राधिकारी लक्कर को निर्देशित किया गया था।

उक्त प्रकरण में लक्सर पुलिस द्वारा टीमें गठित कर मैनुअली जानकारी जुटाने हुए दिनांक 07.11.2024 को दौराने चैकिंग सैदाबाद से खेड़ी खूर्द को जाने वाले रास्ते के पास गन्ने के खेतो से आरोपी अनवर के कब्जे से 2 बडी भैंसे व एक छोटी कटीया(भैंस का बच्चा) बरामद किया गया।

जिन पशुओं को आरोपित द्वारा अपने अन्य 04 साथियों के साथ छुपाकर रखा था जो मौके से फरार हो गए,जिनकी तलाश जारी है।

आरोपित से गहनता से पूछताछ करने आरोपी ने थाना क्षेत्र में रात्रि में दि0 3/10/24 को ग्राम डोसनी से एक बडी भैंस तथा दूसरी भैंस व छोटी कटिया दि0 1/11/24 को ग्राम हुसैनपुर स्कूल के पास से चुराई थी।

*नाम पता आरोपित-*

अनवर अब्बास पुत्र मुन्तजीर निवासी मल्लूपुरा केवलपुरी थाना सिविल लाइन जिला मु0नगर (उ0प्र0)

*अभियुक्त के विरुद्व पंजीकृत अभियोग-*

1 -मु0अ0स0 1131/24, धारा 305 BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) 3(5) बीएनएस

2-मु0अ0स0 1133/24, धारा 305 BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) 3(5) बीएनएस

3- मु0अ0स0 633/24, धारा 305ए बीएनएस (थाना पथरी)

 *बरामदगी-*

1. दो बड़ी भैंसे

2. ⁠एक कटीया (भैंस का बच्चा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *