*INDIA CRIME न्यूज कोटद्वार में दो दिवसीय सिद्धबली महोत्सव 6 दिसंबर से*
कोटद्वार। श्री सिद्धबली मन्दिर समिति की ओर से आगामी 6 से 8 दिसम्बर तक श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव 2024 बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान समिति कोटद्वार के महामंत्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि आगामी 6 दिसम्बर 2024 को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में क्षेत्र की अनेकों कीर्तन मण्डलियों को झांकी के माध्यम से शोभायात्रा में प्रतिभाग को लेकर आमंत्रित किया जा रहा है। शोभायात्रा में प्रतिभाग हेतु कीर्तन मण्डलियों को लेकर मन्दिर परिसर में आज एक बैठक का आयोजन रवीन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। बैठक में कीर्तन मण्डलियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 रखी गई है। इस बार कीर्तन मण्डलियों की झांकियों का आरम्भ ग्रास्टनगंज स्थित मैदान से किया जायेगा। सभी कीर्तन मण्डलियां 06 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 02 बजे तक ग्रास्टनगंज मैदान में एकत्र होंगी। इसके पश्चात श्री सिद्धबली मन्दिर के प्रवेश द्वार में पंहुचकर श्री सिद्धबली बाबा के डोले के पीछे क्रमबद्ध होकर नगर भ्रमण के लिए रवाना होंगी।
कीर्तन मण्डलियों की व्यवस्था को लेकर विजयानन्द पोखरियाल, सुनील बहुगुणा एवं विश्व हिन्दू परिषद के सचिन नेगी, मनोज शाह को जिम्मेदारी शौंपी गई है। झांकियों का समापन देवी मन्दिर सुखरौ कोटद्वार में होगा। जहां पर सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव समिति सभी भक्तों को इस वृहद् आयोजन में सादर आमंत्रित करती हैं