*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून के सख्त रुख का असर,यातायात पुलिस आयी एक्शन मोड में*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून के सख्त रुख का असर,यातायात पुलिस आयी एक्शन मोड में*

*सेलाकुई विकासनगर हाईवे में चेकिंग अभियान चलाकर नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध की कार्यवाही*

*अभियान के दौरान 120 वाहनो के किये चालान, नियमो का उल्लंघन करने वाले 22 ई -रिक्शा किये सीज*

*एसएसपी देहरादून को मुख्य हाईवे पर ई -रिक्शाओ के संचालित होने तथा उससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की मिल रही थी शिकायतें*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सेलाकुई विकासनगर हाइवे में ई -रिक्शा चालको द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से ई -रिक्शाओ के संचालन तथा उससे यातयात व्यवस्था बाधित होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी*

*जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा एवं वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु विकासनगर/सेलाकुई हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने /नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *