गौकशी तस्करों पर अंकुश लगाए जाने हेतु हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, 01 टैम्पो व 01 जिन्दा गाय की बरामद*
एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों व गौकशी तस्करो पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमों को सक्रिय कर पतारसी-सुरागरसी में मामूर किया गया तो पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.09.2024 को थाना क्षेत्र टैम्पू में लादर गाय को काटने के लिए ले जा रहे थे कि जब पुलिस द्वारा सूचना पर दबिश दी गयी तो 02आरोपी मौक पर टैम्पू व टैम्पू में लदी गाय को छोडकर फरार हो गये।
आरोपियों की तलाश जारी है।