*INDIA CRIME न्यूज अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस,कार से ज्वैलरी चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस,कार से ज्वैलरी चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा अन्य सामान हुआ बरामद।*

*रिलायन्स स्टोर की पार्किंग में गाडी पार्क करने में मदद कर उसे पार्किंग कर्मचारी होने का दिलाया था विश्वास।*

*पार्किंग से किसी अन्य की गाडी फंसी होने का बहाना बनाकर कार की चाबी प्राप्त कर दिया था घटना को अंजाम।*

शिवम तोमर अपनी पत्नी के साथ अपने वाहन सं0: यू0के0-07-एफए-6828 (एक्सयूवी कार) से रिलायन्स स्टोर जीएमएस रोड गया था, जहाँ पर अपनी कार पार्क कर रिलायन्स स्टोर के अन्दर सामान खरीदने लगा। कुछ देर बाद एक व्यक्ति द्वारा स्टोर के अन्दर आकर उन्हें बताया कि उनकी गाडी की के पीछे एक गाडी फसी है जिसे निकालना है तथा उनसे उनकी गाडी की चाबी मांगी,व्यक्ति को रिलायन्स स्टोर का कर्मचारी समझकर उसे कार की चाबी दे दी। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति स्टोर के अन्दर आकर उनकी गाडी की चाबी वापस कर वहाँ से चला गया। खरीददारी के बाद जब अपनी कार के पास वापस आये तो गाडी के अन्दर से उनका एक बैग गायब था, जिसके अन्दर उनके द्वारा ज्वैलरी व अन्य सामान रखा हुआ था।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा पीडित व्यक्ति से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया।

*गिरफ्तार*सूरज गुरूंग पुत्र स्व0 दिनेश गुरूंग नि0 ग्राम गिदरासु पो0ओ0 कल्जीखाल, थाना पौडी, जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल:- सेमवाल जी का मकान, लेन0न0 26, रोचीपुरा थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *