*INDIA CRIME न्यूज ड्रग्स फ्री देवभूमि” के सपने को साकार करती दून पुलिस*
*लाखों रुपये की अवैध स्मैक के साथ 01 ड्रग पैडलर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कब्जे से 09 लाख ₹ से अधिक कीमत की 31 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*
*बरेली से स्मैक सप्लाई कर लाता था देहरादून, शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्रों को किया जाता था टारगेट*
*थाना सेलाकुई* मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर सभी थाना क्षेत्रों में अलग- अलग टीमें गठित कर लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सनी चुंग को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से कुल 31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
*गिरफतार*
सनी चुंग पुत्र सुदर्शन लाल निवास सरफजीत नगर अंबाला रोड थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी जीवनगढ़ डाकपत्थर, कोतवाली विकास नगर, उम्र 45 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- उ०नि० अनित कुमार
2- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
3- हे०कां० योगेश
4- कां० संदीप