*INDIA CRIME न्यूज लोगो को डराने के लिए सरे आम हवाई फायरिंग करने वाले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज लोगो को डराने के लिए सरे आम हवाई फायरिंग करने वाले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वाले को पुलिस ने पहुँचाया उसके अंजाम तक*

*कब्जे से 01 अवैध पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतूस हुए बरामद*

*अपने दोस्त के साथ हुए मामूली से विवाद में अभियुक्त ने दूसरे पक्ष को डराने के लिए उसकी दुकान के बाहर किया था हवाई फायर*

*घटना के बाद अभियुक्त अपने दोस्त के साथ मौके से हो गया था फरार*

*अभियुक्त पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास का मुकदमा है दर्ज, जिसमे अभियुक्त जा चुका है जेल*

रात्री कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली कैंट को सूचना मिली की अनारवाला क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने ऋषि रावत की दुकान के सामने हवाई फायरिंग की।

*सूचना पर चौकी प्रभारी सर्किट हाउस मय पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे पर उक्त दोनो लड़के पुलिस के पहुचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए थे*

*सार्वजनिक स्थान पर हुई फायरिंग की घटना की गंभीरता के बाद एसएसपी देहरादून द्वारा थाना कैंट पर अलग-अलग टीमें गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को देखते हुए आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी करते हुए  घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त देवाशीष शर्मा उर्फ देवाशीष बजरंगी पुत्र अनिल कुमार निवासी म0न0 – 53, लेन न0 2, गढवाली कालोनी, थाना रायपुर, उम्र 19 वर्ष को एक अवैध पिस्टल तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके दोस्त सनी उर्फ लक्ष्य राजपूत का ऋषि रावत नाम के युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी जानकारी होने पर अभियुक्त द्वारा अपने साथी सनी के साथ ऋषि रावत की दुकान के बाहर जाकर उसे डराने की नीयत से हवाई फायर किया गया और मौके से फरार हो गया।

*पुलिस टीम*

1- व०उ०नि० कुलवंत सिंह जलाल, कोतवाली कैंट
2- उ०नि० मोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी सर्किट हाउस
3- उ०नि० राकेश पवार
4- का0 महावीर पाण्डे
5- का0 गौरव
6- कां0 दीपक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *