*INDIA CRIME न्यूज शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का किया खलासा*
*कोतवाली क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले 01 शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार*
*कब्जे से चोरी की 03 मोटर साइकिल हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए देता है वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम*
*अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना में जा चुका है जेल, अभियुक्त के विरूद्व जनपद के अलग अलग थानो में चोरी/वाहन चोरी के 01 दर्जन मुकदमे है दर्ज*
वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को घटनाओ के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थलो का निरीक्षण करते हुए, घटनास्थल के आस पास आने-जाने वाले मागों के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी की गई.
पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर सुबह वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सिंह सजवाण को मद्रासी कॉलोनी क्षेत्र में एक खंडर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा खंडर के अंदर छुपाकर रखी गयी चोरी की 03 मोटरसाइकिले बरामद की गई,
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त घटनाओ को अंजाम दिया गया था, उसके द्वारा ऐसी गाडियां चिन्हित की जाती है जो पार्किंग में नही लगी होती है, इस दौरान वह नम्बर प्लेट छुपा कर वाहनों का प्रयोग करता था। उसके द्वारा अलग- अलग स्थानो से कुल 03 मोटर साईकिलें चुरायी गई थी, जिन्हे उसने मद्रासी काँलोनी के पास खण्डहर में छुपाकर रखा था, जिन्हें बेचने की फिराक में वह ग्राहकों की तलाश कर रहा था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है।
*आरोपी*1-विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सिंह सजवाण निवासी 06 नम्बर पुलिया गढवाली काँलोनी, थाना रायपुर, देहरादून उम्र -30 वर्ष।