INDIA CRIME NEWS : बंद मकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Share Button

*गिरफ्तार अभियुक्त मजदूरी तथा कूड़ा बीनने का करता है काम, कूड़ा बीनने के बहाने ही अभियुक्त द्वारा की गई थी घर की रैकी*

दिनांक 16/09/2024 को श्रीमती ज्योति खोलिया निवासी जोहडी द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नगद धनराशि व आभूषण चोरी कर लिये है, जिस पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 305(A) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

बंद मकान में हुई चोरी की घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के 116 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये तथा वर्तमान में जेल से रिहा हुए 16 चोरों का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक -21/09/24 पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ओल्ड मसूरी रोड निकट हयात होटल के पास से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विक्की कुमार साहनी को घटना में चोरी की गई नगदी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण :-*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी तथा कबाड़ बीनने का काम करता है, उसके रिश्तेदार राजपूर क्षेत्र में रहते हैं, जिनके घर वह अक्सर आया करता था, इसी दौरान ही उसके द्वारा उक्त मकान को चोरी की घटना के लिए चिन्हित किया गया था तथा कबाड़ बनने के बहाने उक्त घर की रैकी की गई थी तथा रात्रि के समय घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

*नाम पता अभियुक्त*

विक्की कुमार साहनी पुत्र सुनील कुमार साहनी निवासी 494 गोविंदगढ़, थाना कोतवाली, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

*बरामदगी*

1- 1,05,000 रूपये नगद
2- 01 पंचमुखी दिया
3- 02 चांदी की कटोरी
4- 04 पीली धातु की भगवान की मूर्ति
5- बैंक पासबुक व आधार कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *