*INDIA CRIME NEWS रामनगर के बैलपड़ाव के जंगल में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटा वन महकमा*
रामनगर। रामनगर तराई पश्चिमी डिवीजन के बैलपड़ाव क्षेत्र में बीती रात जंगल में आग लग गई। आग पुलिस चौकी और आबादी क्षेत्र के करीब लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पुलिस चौकी तक धुआं उठने लगा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
बैलपड़ाव क्षेत्र में लगी आग को वन विभाग की टीम काबू पाने की हर संभव कोशिश कर रही है। आग आबादी क्षेत्र के पास है, इसलिए स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो रिहायशी इलाके तक आग पहुंच सकती है। फायर वॉचर डूंगर सिंह ने कहा कि हमारी टीम मौके पर है, आग को फैलने से रोकने के लिए फायर लाइन काटी जा रही है, रात में काम करना चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन हमारी प्राथमिकता आग पर नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा करना है। गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
लेकिन यह घटना जिस स्थान पर हुई है, वह संवेदनशील है और इसके पीछे किसी शरारती तत्वों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन और वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें और अफवाहों से बचें। फायर वॉचर डूंगर सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं है कि आग किस वजह से लगी, संभव आग किसी उपद्रवी द्वारा लगाई गई हो, या फिर किसी अज्ञात कारण से फैली हो, इसकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।