*शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुध्द हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*रानीपुर पुलिस ने “DRINK AND DRIVE” में 01 चालक को हिरासत में लिया व बाइक सीज*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में रानीपुर कोतवाली द्वारा दिनांक 27.11.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की सघन चैकिंग की गयी,
चैकिंग के दौराने पुलिस टीम द्वारा बैरियर नं0-6 गैस प्लान्ट पर वाहन संख्या UK08 BB 7385 के चालक मोहित कुमार पुत्र करमवीर सिंह निवासी-शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार का एल्कोमीटर द्वारा मेडिकल परीक्षण किया गया टेस्ट रिज़ल्ट पॉज़िटिव आया।
चालक को हिरासत में लेते धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
*नाम पता आरोपित-*
1. मोहित कुमार पुत्र करमवीर सिंह निवासी न्यु शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार।
*वाहन संख्या-* 01 मोटर साइकिल सीज(UK08 BB 7385)