*हरिद्वार पुलिस ने एसिड अटैक की घटना करने वाले 02 अभियुक्तों को दबोचा*
*घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार द्वारा आरोपियों पर रखा था 5-5 हज़ार को ईनाम*
*एसिड अटैक में कई महिलाएँ झुलसी*
दिनांक 26-11-24 को कोतवाली मंगलौर पर वादी की पुत्री पर तेजाब फेंकनें व झड़प के दौरान पत्नि और भाभिय़ो के हाथ पैर व कपडो पर भी तेजाब गिरने व प्रतिवादी गणों द्वारा उसकी पुत्री की लज्जा भंग कर उनके साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देना के संबंध में अन्तर्गत धारा 76, 79, 124(1), 351(2), 352 बी0एन0एस0 2023 बनाम 03 व्यक्ति पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकरण के तुरन्त पश्चात शीघ्र ही प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने संचालन मे अपराधियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न टीमे गठित कर सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर मामूर किये गये।
पुलिस टीमों द्वारा लगातार फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु मसकन व सम्भावित स्थानों पर बार बार दबिश दी गई किन्तु आरोपितों द्वारा पुलिस से बचने को लगातार फरार चल रहे थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आरोपितों पर 5000/- 5000/-रु0 की ईनामी राशि घोषित कर गिरफ्तारी हेतु सख्त दिशा-निर्दश दिये गये थे।
मुखबिर की सूचना पर मंगलौर पुलिस के द्वारा कपूर पैट्रोल पम्प के सामने वाले रजवाहे की पटरी पर से दो वांछित/ईनामी को गिरफ्तार किया गया।
हिरासत में लिए गए आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता आरोपित-*
1. यूसुफ पुत्र शमशुद्दीन
2. अनस पुत्र यूसुफ निवासीगण कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार