INDIA CRIME: स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम के तहत चमोली पुलिस ने रैली निकालकर जन-जन को दिया गया स्वच्छता का संदेश

Share Button

*“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम के तहत चमोली पुलिस ने रैली निकालकर जन-जन को दिया गया स्वच्छता का संदेश*

दिनांक 17 सितंबर से 02अक्टूबर, 2024 तक *”स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता”* की थीम पर देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयन्ती से पूर्व दिवस पर श्रद्धांजली स्वरूप श्रमदान के रूप में आयोजित विशाल स्वच्छता अभियान के तहत आज दिनांक 01.10.2024 को *पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार (IPS) महोदय* के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विभिन्न विद्यालयों के छात्रों व एनसीसी कैडेटो के साथ स्वच्छता रैली निकाली गयी। इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना था, बल्कि स्वच्छता का महत्व समझाना भी था।

रैली से पूर्व पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री संजय गर्ब्याल की उपस्थिति में सभी नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। रैली के दौरान, बच्चों और जवानों ने बड़े उत्साह के साथ स्वच्छता संबंधी संदेशों को अपने हाथों में तख्तियों के जरिए साझा किया। सभी ने मिलकर नारे लगाए और यह संकल्प लिया कि हम अपने घर, गली-मोहल्लों और पूरे समुदाय को स्वच्छ बनाए रखेंगे।

इस पहल के माध्यम से ना केवल पुलिस प्रशासन ने समाज को सकारात्मक संदेश दिया, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलायी। महात्मा गांधी की जयंती के पहले इस स्वच्छता अभियान ने लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को जगाने का कार्य किया। यह कार्य सिर्फ एक स्वच्छता अभियान नहीं, बल्कि एक समाजिक मूल्य और संस्कार को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *