*छात्राओं को जागरूक करने अटल उत्कृष्ट कन्या इंटर कॉलेज पहुंची हरिद्वार पुलिस*
*छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व यातायात नियमों की दी जानकारी*
*पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 व अन्य महत्वपूर्ण नंबर किए साझा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व यातायात नियमों के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान को सफल बनाने के क्रम में आज दिनांक 25.09.2024 को बुग्गावाला पुलिस द्वारा अटल उत्कृष्ट कन्या इण्टर कालेज बुग्गावाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध की रोकथाम एवं यातायात नियमों, गौरा शक्ति मॉड्यूल से जागरुक किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 व अन्य महत्वपूर्ण नंबर साझा करते हुए कोई भी घटना होने पर निर्भीक होकर पुलिस को सूचित करने हेतु जागरूक किया गया