INDIA CRIME : शादी का झांसा देकर शारीरिक संबध बनाने का आरोपी , ठिकाना बदल रहे आरोपी को बुग्गावाला बिहारीगढ बॉर्डर से दबोचा

Share Button

बन्दरजूड थाना बुग्गावाला निवासी पीड़िता द्वारा दिनांक 21.10.24 को लिखित प्रार्थनापत्र के माध्यम से गुलशेर पुत्र भूरा नि0 शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाने व बाद मे शादी करने से इन्कार करने के सम्बन्ध में शिकायत दी। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स0 90/24 धारा 69 BNS बनाम गुलशेर पंजीकृत किया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी को दबोचने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी गई लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से बचने के लिए लगातार ठीकाने बदलता रहा। एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी पर ₹5000/- का ईनाम घोषित किया गया।

सक्रिय किए गए मुखवीर तन्त्र द्वारा उपलब्ध करायी गई महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 22.10.2024 की रात को आरोपी गुलशेर को बुग्गावाला बिहारीगढ बॉर्डर आशीर्वाद वैडिंग प्वाईंट से दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी कहीं भागने की फिराक में था। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*विवरण आरोपी-*
गुलशेर पुत्र भूरा नि0 शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *