*5-5 हजार के 02 ईनामी अभियुक्तों को संभल यू0पी0 से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस*
*पदम इण्डस्ट्रीज फैक्ट्री में चोरी की घटना को दिया था अंजाम*
*चोरो के कब्जे से 50,000 रूपये के कीमती पार्टस किये बरामद*
वादी मुकदमा विशाल चौधरी निवासी ग्राम धर्मपुर इकबालपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 20.07.2024 को अभियुक्तगण विनीत पुत्र सतीश व सौराब पुत्र जमशेद द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वादी की फैक्ट्री पदम इण्डस्ट्रीज से लाखो रूपये के मशीनी उपकरण चोरी करने के संबंध में थाना झबरेडा पर मु0अ0सं0 271/2024 धारा-380 भादवि0 दर्ज कराया गया था।
घटना के सफल अनावरण हेतु SSP हरिद्वार द्वारा तत्काल टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। अभियुक्त विनीत व सौराब पर एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा 5000-5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा 5000- 5000 रूपये के ईनामी दोनो अभियुक्तों को विनीत व सौराब संभल उ0प्र0 से दबोचा गाय।
अभियुक्तगण के कब्जे से वादी मुकदमा की फैक्ट्री से चोरी किये गये 50000 रूपये के स्पेयर पार्टस बरामद किये गये है।
*नाम व पता अभियुक्तगण*
01. विनीत पुत्र सतीश निवासी- मतलबपुर रूडकी हरिद्वार
02. सौराब पुत्र जमशेद निवासी-नन्हैडा अनंतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार