*INDIA CRIME न्यूज 10 हज़ार का ईनामी नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था आरोपी*
*पहाड़ी जनपदों से चरस को एकत्रित कर अपने साथी के माध्यम से भेजा जाता था देहरादून*
*पूर्व में आरोपी के साथी को पुलिस द्वारा 02 किलो अवैध चरस के साथ किया था गिरफ्तार*
*पूर्व में गिरफ्तार नशा तस्कर से पूछताछ में मुख्य आरोपी का नाम आया था प्रकाश में*
वर्तमान में इनामी/वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संपूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में टीमें गठित कर इनामी/वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के दौरान आज पुलिस टीम को आरोपी के देहरादून आने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को प्रेमनगर क्षेत्र में मीठीबेरी के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूर्व में पुलिस द्वारा आरोपी के साथी नशा तस्कर इंद्रमणि बेलवाल को 02 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में मुख्य आरोपी हिरोध सिंह का नाम प्रकाश में आया था।
*नाम पता गिरफ्तार*
हिरोध सिंह पुत्र रोजन सिंह निवासी ग्राम स्वीचाण, पो०ऑ०- नेटवार, तहसील मोरी, जिला उत्तरकाशी
*पुलिस टीम*
1- व०उ०नि० कुलवंत सिंह जलाल, कोतवाली कैंट
2- उ०नि० सत्येंद्र सिंह, चौकी प्रभारी पंडित वाडी
3- कां० देवेंद्र
4- कां० ललित (एसoओoजी )
5- कां० नरेन्द्र (एसoओoजी)
6- कां० विपिन (एसoओoजी)